Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता

दिल्ली, इंडियन मिडिया बेल्फेयर एसोसिएशन और बीवीएम स्कूल नें मीडिया और डीएम ईस्ट के बीच एक क्रिकेट का फ्रेंडली मैच रखा, जिसमें मीडिया कि टीम के कप्तान चिराग गोठी और डीएम कुनाल के बीच टोस हुआ, मीडिया नें टोस जीता और पहले बेटिंग की, मीडिया कि टीम नें डीएम ईलेवन के सामने 20 ऑबर में 3 बिकेट गंवाकर 253 रन की चूनोती दी,

पहले 13 ऑबर में डीएम ईलेवन को नही लग रहा था कि वो मैच जीत पाएंगे, क्योकि 13 ऑबर में मात्र 104 रन ही बन पाए थे, लेकिन उसके बाद डीएम ईलेवन की टीम नें छक्के और चौक्कों की बौछार कर दी. और डीएम ईलेवन नें 4 विकेट गंवाकर 254 रन बना डाले. हारते हारते आखिर डीएम ईलेवन कि टीम जीत गई.


डीएम ईलेवन की टीम में खेलने वाले डीएम कुनाल, एडीएम रंजीत सिंह, एडीम शाहदरा कुलदीप सिंह, एसडीएम एमजी सत्या, एआरओ सुशील भारती, किशोर कपिल, सचिन, ओमप्रकाश, ईश्वर सिंह, जहीरुद्दीन, सोनू, अमित, थे वहीं चिराग गोठी, सकिल अहमद, राजीव निशाना, जावेद हुसैन, नरेश विस्वानी, सतेन्द्र कुमार, महावीर रावत, हेमंत कुमार, मुरशिद अली, अनूज, हरमेन्द्र सिंह, लोकेश, और अमलेश राजू नें मीडिया ईलेवन में खेलने वाले खिलाडी थे.


मैच में मैन ऑफ दा मैच का खिताब चिराग गोठी नें जीता तो डीएम टीम नें बेस्ट बेटसमैन किशोर कपिल नें, और बेस्ट बोलर, सुशील भारती एआरओ नें. कार्यक्रम के प्रबंधक के रुप में राजीव निशाना और सुशील भारती रहै. कार्यक्रम का आयोजन भाई प्रमानन्द विध्या मंदीर, सुर्या निकेतन दिल्ली नें किया. इस पूरे मैच को सबसे छोटे फोटोग्राफर दिव्यांशु निशाना नें अपने केमरे में कैद किया, इसके लिए डीएम कुनाल नें दिव्यांशु को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

More News...