Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
आरुषि-हेमराज मर्डर केस, तलवार दंपति दोषी करार

गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया।

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति को दोषी करार दिया गया है। गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया। कोर्ट ने दोनों को धारा 302, 203, 201 के तहत दोषी पाया। दोनों की सजा का ऐलान कल होगा। दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया और डासना जेल भेज दिया गया। कोर्ट का फैसला सुनकर तलवार दंपति रो पड़ा। दोषी करार दिए जाने के बाद राजेश तलवार ने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी।

More News...