Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
इंडिया टीवी के अध्यक्ष और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को एनबीए का नया अध्यक्ष बनाया

निजी टेलिविज़न न्यूज़ चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'द न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए)' ने वर्ष 2014-15 के लिए नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इंडिया टीवी के अध्यक्ष और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को एनबीए का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

एनबीए बोर्ड ने एबीपी न्यूज़ के मुख्य कार्यकारी अशोक वेंकटरमणी को उपाध्यक्ष और न्यूज़24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लि. की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद को मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।

एनबीए बोर्ड के अन्य सदस्य हैं: एनडीटीवी समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष केवीएल नारायण राव, टीवी टुडे नेटवर्क के निदेशक आशीष बग्गा, टाइम्स ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमके आनंद, ओडिशा टेलीविज़न लि. के निदेशक जगी मंगत पंडा, ज़ी मीडिया कारपोरेशन लि. के मुख्य कार्यकारी भास्कर दास और मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एमवी श्रेयस कुमार

More News...