Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) ने मनाई जश्न-ए-आजादी, पत्रकार और समाज सेवक हुए सम्मानित

जश्न-ए-आजादी पूरे देश ने मनाई गई, ऐसे में पत्रकार भला कैसे पीछे रह जाते...इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) की तरफ से जश्न-ए-आजादी का कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत गायिका कविता डे ने गणेश वन्दना से की,

उसके बाद देश के जाने-माने पंजाबी पॉप गायक शंकर साहनी ने देशभक्ति गीत गाया और फिर लोगों को अपने पंजाबी गीतों से झूमने पर मजबूर कर दिया, उसके वाद भक्ति गायक कुमार विशु ने भी देश भक्ति के गाने सुनाकर लोगों से भ्रष्टाचार से बचने की अपील की, इतना ही नही दर्शकों ने कुमार विशु से उनकी चर्चित एलबम (कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, अमृत पिलाने से क्या फायदा) सुनाया और उसके बाद उनकी बेटी शिवांगी ने अपने देश भक्ति के गीत से लोगों में जोश भर दिया।

सनी लियोनी को एलबम में साड़ी पहनाकर डांस कराने वाले गायक ग्रीक अमन ने भी देश भक्ति के गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया, साथ ही अपनी नई एलबम की गाना साड़ी वाली गर्ल भी सुनाया, वहीं हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा ने लोगों को जमकर हंसाया।

कार्यक्रम में पहलवान सतपाल सिंह जी ने कहा कि पत्रकार लोगों की आवाज तो उठाते हैं लेकिन इतने व्यस्त होने के बाद भी वो देश भक्ति कार्यक्रम कर रहे हैं इसके लिए पत्रकारों के हौसले को सलाम करता हूं, कार्यक्रम में कत्थक नृत्यांगना नलनी- कमलनी ने भी शिरकत की।

    

दक्षिणी दिल्ली के महापौर खुशीराम और पूर्वी दिल्ली के महापौर मीनाक्षी प्रधान भी इम्वा के कार्यक्रम से काफी खुश हुए, उन्होंने पत्रकारों, समाजसेवकों और कलाकारों को नागरिक सेवा सम्मान-2014 प्रदान किया।

More News...